UPPCL JE Previous Year Paper PDF in Hindi:- हेलो दोस्तों आप सब का gkdownload में स्वागत है| आपने डिप्लोमा किया हुआ है और आप UPPCL JE Bharti के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो उसकी तैयारी के लिए अगर आपको Previous Year की आवश्यकता है तो आप बिल्कुल सही जगह है। क्योंकि आप यहां से पिछले साल आए हुए पेपर्स को डाउनलोड कर सकेंगे। UPPCL JE Electrical Previous Year Paper in Hindi की PDF को हम यहां दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। और साथ ही योग्यता और इसके exam pattern को भी देखेंगे।
- BSF Head Constable Ministerial Previous Year Paper in Hindi
- UPSC Civil Services IAS Mains Solved Papers PDF Download
- Samanya Gyan Book 2022 in Hindi PDF Download Free
- Chemistry Book Notes PDF In Hindi
- Lucent 1000 Important GK Questions And Answers In Hindi PDF Download
UPPCL JE Electrical Eligibility in Hindi
A) A candidate must have pass –
- जो चाहते UPPCL जे के लिए इसमें आवेदन कर रहे हैं उनका electrical engineering से 3 साल का diploma पूरा होना चाहिए।
- जिन लोगों ने AICTE से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल diploma किया हो वह लोग भी आवेदन कर पाएंगे।
UPPCL JE Previous Year Paper PDF
UPPCL JE Application Age Limits
Junior Engineer की भर्ती के लिए यहां पर जो आयु सीमा रखी गई वह कुछ इस प्रकार की रखी गई है कि –
Minimum Age – 18 years | Maximum Age – 40 years |
UPPCL JE Application Form Fees
1) General / OBC / EWS वाले जितने भी छात्र हैं उनके लिए एप्लीकेशन फीस Rs. 1180 + GST लगेगी।
2) SC / ST वालों के लिए यहां पर एप्लीकेशन फीस Rs. 826 + GST रखी गई है।
3) जो उम्मीदवार Physical Handicapped है , उनके लिए (only processing charges) Rs. 12 रखे गया है।
4) जो उम्मीदवार दूसरे राज्य के हैं (Candidates Other than UP State) उनकी भी फीस Rs. 1180 + GST है।
UPPCL JE Previous Year Paper PDF in Hindi
Payment Mode –
1) Online – अब अपनी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अलावा आप नेट बैंकिंग के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं।
2) Offline – SBI Bank Challan
एक बात याद रखे के ऑफलाइन भुगतान के लिए आप सिर्फ एसबीआई बैंक चालान के द्वारा ही कर सकते हैं।
UPPCL Junior Engineer Electrical Exam Paper Pattern
- अगर हम इस के exam pattern के बारे में बात करते यहां पर मैं बता देना चाहता हूं कि उसके अंदर आपको चार विषय मिलेंगे जिस से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इन सभी विषयों को मिला के जो पेपर आएगा वह 200 प्रश्नों का आएगा।
Subject Comes | No. of Quest. | Marks |
General Knowledge / Awareness | 20 | 20 |
Reasoning | 20 | 20 |
General Hindi | 10 | 10 |
Technical Part | 150 | 150 |
TOTAL | 200 | 200 |
- इसमें आपके technical का अलग भाग होता है जिससे अकेले की 150 question बनते हैं।
- आपको इस पेपर को करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा जिसके अंदर आपको सभी प्रश्न करने होंगे। लेकिन जल्दबाजी में सभी प्रश्न मत कीजिएगा क्योंकि अगर कोई भी प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके 0.25 नंबर भी काट ले जाएंगे।
UPPCL JE Electrical Selection Process
UPPCL कि जो चरण पकड़ी होती हो दो चरणों में ली जाती है –
1) CBT Exam
यहां पर आपका online test होगा। और उसी को क्लिक करने के बाद आपको अगले चरण के लिए भेजा जाएगा।
2) Document Verification
जो गलत रहना है उसमें आपका एक interview लिया जाएगा और साथ ही document verification भी किए जाएंगे इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं होती है एक सामान्य प्रक्रिया होगी।
UPPCL JE Junior Engineer 2022 Exam Centre –
Junior Engineer भर्ती का जो exam होगा वह केवल उत्तर प्रदेश में ही आयोजित किया जाएगा जिसमें से केवल कुछ चुनिंदा शहर ही शामिल होंगे। जिन्हें हमने नीचे दर्शा दिया है जिससे कि इसके examination center कहां जाएगा इस प्रश्न से अब आप निश्चिन्त हो जाए।
1) Lucknow
2) Kanpur
3) Varanasi
4) Meerut
5) Ghaziabad
6) Bareilly
7) Greater Noida
UPPCL Junior Engineer Complete Syllabus 2022
यहां पर मैं आपको प्रश्न पत्र देने से पहले कुछ बता देना चाहता हूं कि हमने पहले ही यूपीपीसीएल की सभी भर्ती के लिए UPPCL Question Paper PDF upload करा दी हैं जिसे download करके जरूर देखें। और आज हम यहां पर आपको UPPCL JE Previous Year Paper देने जा रहे हैं।
यदि अभी पेपर को डाउनलोड कर चुके और आप को और अधिक पेपर चाहिए हो तो आप हमारे telegram channel को join कर लीजिए क्योंकि वहां पर हम कुछ ही दिनों बाद इसके बाद कि Old Question Papers को अपलोड कर देंगे।
UPPCL JE Electrical Salary Per Month
देखिए आप कोई भी प्राइवेट नौकरी करें या फिर किसी सरकारी नौकरी में select हो जाए। लेकिन हर छात्र के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि उस पद पर आज आने के बाद हमें कितना वेतन दिया जाएगा।
इसीलिए यदि आप UPPCL JE Electrical 2022 की जो पोस्ट निकली है अगर आप इस पोस्ट पर पहुंच जाते हैं तो उसके बाद आपको 7th pay – commission के आधार पर 44,900 रूपए salary दी जाएगी।
इसके अलावा इस पोस्ट में नीचे हम आपको UPPCL JE बिषय से संबंधित Books को खरीदने की Link भी उपलब्ध कराऐंगे | जिससे आप उन Books को Amazon से Purchage कर पाऐंगे |
All UPPCL Post Previous Papers | Download |
UPPCL Assistant Accountant | Click Here |
UPPCL ARO | Click Here |
UPPCL Camp Assistant | Click Here |